नो एंट्री में घुसे 17 भारी वाहन पकड़े

इंदौर:शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाए रखने के लिए इंदौर पुलिस ने नो एंट्री का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती तेज कर दी है. बुधवार सुबह से गुरुवार सुबह तक की कार्रवाई में पुलिस ने 17 भारी वाहनों को नो एंट्री क्षेत्र में प्रवेश करने पर पकड़ा और चालानी कार्रवाई की.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शहर में सुगम व सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. जिन वाहन चालकों ने प्रशासन द्वारा निर्धारित समय और नियमों का उल्लंघन किया, उनके खिलाफ कार्रवाई की गई. वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि वे नो एंट्री और अन्य यातायात नियमों का पालन करें, अन्यथा आगे भी इसी तरह सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

Next Post

स्मार्ट पुलिसिंग की दिशा में एक नया कदम, इंदौर ट्रैफिक पुलिस की हाईटेक पेट्रोलिंग बाइक तैयार

Fri Oct 10 , 2025
इंदौर: शहर की संकरी गलियों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में ट्रैफिक नियंत्रण की चुनौती से निपटने के लिए इंदौर ट्रैफिक पुलिस ने “स्मार्ट पुलिसिंग” की दिशा में एक अहम पहल की है. पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहली हाईटेक पेट्रोलिंग बाइक तैयार की गई है, जबकि जल्द ही ऐसी 11 और […]

You May Like