भोपाल। मप्र कर्मचारी मंच ने एक मई मजदूर दिवस से धरने का ऐलान किया है. मंच के लोग 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेगे. इसके साथ ही इस दिन अंशकालिक कर्मचारी अंबेडकर मैदान में मुख्यमंत्री को खून से पोस्टकार्ड लिखेंगे. मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने इस संबंध में जानकारी साझा की है. उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस 1 मई को है. इस दिन स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी एवं सुरक्षा श्रमिकों की हित की 9 सूत्रीय मांगों की समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है. स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, सुरक्षा श्रमिकों को स्थाई करने एवं अंशकालीन कर्मचारियों को कलेक्टर दर का वेतन देने की मांग की जा रही है.
अंशकालिक कर्मचारी 1 मई को खून से सीएम को पोस्टकार्ड लिखेंगे
