
भोपाल. थाना कोहेफिजा पुलिस ने नकबज़न गिरोह गिरफ्तार कर चोरी की घटना का पर्दाफाश कर लगभग एक करोड़ ₹से अधिक का माल बरामद किया है. डीसीपी जोन-3 अभिनव चौकसे ने बताया कि पुलिस ने शातिर चोरो को गिरफ्तार किया है. आरोपियो के कब्जे से सोने की ज्वैलरी कीमती करीब एक करोड पचास लाख रूपये का मसरूका बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि बीते 29 सितंबर को फरियादी कमल शोभानी निवासी हलालपुरा ने थाना मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. शोभनी ने पुलिस को बताया था कि अज्ञात चोर पडोस में रहने वाले आनन्द पराशर के घर का ताला तोडकर घर मे रखी ज्वैलारी चोरी करके ले गये है. फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था. आनन्द पराशर ने पुलिस को अपने घर से चोरी गये सामान की लिस्ट सौंपी. अज्ञात आरोपीयो की तलाश के दौरान घटना स्थल तथा आसपास का पीएसटीएन डाटा का अवलोकन करने और घटना स्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज देखने पर कुछ सन्देहियों के नंबरो को चिन्हिंत किया गया. सन्देही नंबरो के धारको की तलाश के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के कब्जे से चोरी गया माल करीब सोने के गहने वजन करीब 1250 ग्राम, चार मोबाईल फोन तथा 3 चाँदी के सिक्के बरामद किया गया है. आरोपी रवि विश्वकर्मा उर्फ निक्की उम्र 30 साल निवासी सुभाष नगर के पास से मिले सामान जब्त किए गए. इस घटना में शामिल एक महिला आरोपी को भी पुलिस ने पकड़ा है. उसके पास से लगभग 20 लाख रूपये के गहने, 2 मोबाईल फोन जप्त किए गए हैं. पुलिस अभी फरार आरोपी देवू उर्फ देवाशीष शर्मा निवासी ज्ञान नगर छोला, अंकित तिवारी पिता उम्र 24 साल निवासी सुभाष नगर और अज्जू उर्फ अजय की तलाश कर रही है.
