देशी कट्टे के साथ युवक गिरफ्तार

रीवा।अमहिया पुलिस ने रात में गश्त के दौरान एक युवक को देशी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी से पूंछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया. कार एवं कट्टे को जप्त कर लिया गया है.

अमहिया थाना प्रभारी शिवा अग्रवाल ने बताया कि रात्रि गश्त के दौरान एक अज्ञात युवक स्विफ्ट कार को तेज व लापरवाही पूर्वक चलाते हुए एक हाथ मे कट्टा लहराते हुए सिरमौर चौराहा से अमहिया तरफ आ रहा था. जिसे अमहिया नाला के आगे जलसा मैरिज गार्डन मोड़ के पास पुलिस द्वारा घेराबंदी कर रोंका गया. युवक से कार एवं लहरा रहे कट्टा के सबंध मे पूछताछ की गई तो युवक द्वारा अवैध कट्टा के सबंध मे किसी प्रकार का कोई दस्तावेज ना प्रस्तुत करने की दशा मे आरोपी शुभनेश विश्वकर्मा पिता वसंतलाल विश्वकर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बदवार थाना गुढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 163/25 धारा 25(2) आर्म्स एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है.

Next Post

आसमान में उड़ रहे ड्रोन से ग्रामीण दहशत में

Mon Oct 6 , 2025
रीवा।उत्तर प्रदेश के बाद अब एमपी के सीमा में ड्रोन का खौफ पसरा है. रीवा जिले के त्योंथर तहसील में दर्जन भर गांवो में कई दिनो से आसमान में ड्रोन उड़ रहे है. जिसकी शिकायत लोगो ने थाने में भी की है. उड़ रहे ड्रोन को लेकर स्थानीय लोग दहशत […]

You May Like