राजस्थान के कृषि मंत्री ने किसानों को दिलाया समाधान का भरोसा

जयपुर, 18 नवंबर (वार्ता) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने किसानों को उनकी मांगों के समाधान का भरोसा दिलाया हैं।

डा मीणा ने सोमवार देर रात यहां सांसद राहुल कस्वां के नेतृत्व में चूरू जिले के किसानों के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर किसानों के बीमा क्लेम, जल जीवन मिशन की प्रगति, उर्वरक वितरण तथा एमएसपी टोकन से जुड़ी महत्वपूर्ण समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। बैठक सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई, जिसमें किसानों की सभी प्रमुख मांगों पर ठोस समाधान की दिशा में सहमति बनी।

डा मीणा ने बैठक में आश्वस्त किया कि लंबित फसल बीमा क्लेमों के निस्तारण के लिए मुख्यमंत्री की अनुमति लेकर एसआरजीसी की बैठक शीघ्र बुलवाई जाएगी, जिससे किसानों को जल्द भुगतान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्य में यूरिया एवं डीएपी का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध है तथा चूरू जिले के सुजानगढ़, रतनगढ़ और बिदासर क्षेत्रों में उर्वरक आपूर्ति नागौर जिले से करवाकर पूर्ण की जाएगी।

श्री कस्वां ने डा मीणा की तारीफ करते हुए कहा कि इस वार्ता को देखते हुए वह किसानों के प्रति संवेदनशील नजर आये हैं। उन्होंने राज्य सरकार एवं कृषि मंत्री के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और विश्वास जताया कि किसानों को लंबित बीमा क्लेम शीघ्र प्राप्त होंगे।

बैठक में विधायक तारानगर नरेंद्र बुडानिया ने कहा कि चूरू जिले के किसानों का वर्ष 2021 का लगभग 500 करोड़ रुपये का बीमा क्लेम लम्बे समय से लंबित था, जिसके लिए 2021 से 2025 तक लगातार संघर्ष किया गया। उन्होंने उल्लेख किया कि कृषि मंत्री के साथ यह वार्ता अत्यंत सार्थक रही और किसानों की संवेदनशील मांगों को अत्यंत पारदर्शिता के साथ सुना गया।

उन्होंने कहा कि वह लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा में लंबे समय से कार्य कर रहे है और जिस प्रकार की यह वार्ता किसानों के पक्ष में हुई है वह मेरे पूरे राजनीतिक जीवन की यादगार वार्ता रही है। विश्वास है कि राज्य सरकार इस वार्ता को सार्थक रूप में लेकर किसानों को बीमा क्लेम जल्द से जल्द दिलवाले का कार्य करेगी।

देर रात तक चली बैठक में शासन सचिव कृषि एवं उद्यानिकी राजन विशाल, आयुक्त कृषि एवं उद्यानिकी चिन्मयी गोपाल सहित प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख सदस्य पुसाराम गोदारा, विधायक सुजानगढ़ मनोज मेघवाल, विधायक सरदारशहर अनिल शर्मा, विधायक नोहर अमित चाचाण, पूर्व विधायक सादुलपुर कृष्णा पूनिया, पूर्व विधायक भादरा बलवान पूनिया , पीसीसी सदस्य रफीक मंडेलिया, जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी चूरू इन्द्राज खीचड़ तथा विभिन्न किसान नेताओं सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं किसान नेता मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि श्री कस्वां के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों को लेकर कल चुरु जिले के सादुलपुर से जयपुर के लिए किसान एकता ट्रेक्टर मार्च शुरु किया जिसे पुलिस ने रोक दिया था और इसके बाद सरकार ने किसानों को उनकी समस्या पर बातचीत के लिए जयपुर बुलाया था।

 

Next Post

ईडी ने धनशोधन मामले में अल फलाह विश्वविद्यालय पर छापेमारी की

Tue Nov 18 , 2025
नयी दिल्ली, 18 नवंबर (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दिल्ली लाल किला विस्फोट मामले में अल फलाह विश्वविद्यालय में कथित धनशोधन की जांच शुरू की है, जहां आरोपी कार्यरत थे या अध्ययन करते थे। ईडी ने कई टीमों का गठन किया है और मंगलवार को अल फलाह विश्वविद्यालय के ओखला […]

You May Like