सर संघ चालक डॉ.भागवत ने युवा स्वयंसेवकों से संवाद कर शताब्दी वर्ष के पंच कार्यक्रमों पर दिया मार्गदर्शन

सतना। सर संघ चालक डॉ. मोहन भागवत ने आज मैहर से सतना आने पर शाम चार बजे प्रांत के सभी जिलों से आए विस्तारक और प्रचारकों से सीधा संवाद किया. इस कार्यक्रम में 18 से 25 आयु वर्ग के युवा स्वयंसेवक शामिल थे.

संघ प्रमुख ने शताब्दी वर्ष के लिए तय किए गए पंच कार्यक्रमों की चर्चा की और बताया कि संघ की सौ वर्षीय यात्रा में अभी भी कई लक्ष्य पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि वे जहां भी कार्य कर रहे हैं, वहां के लोगों का जीवन स्तर बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयास करें.

डॉ. भागवत के दूसरे दिन के कार्यक्रम में संत मेहर साह गुरूद्वारा का लोकार्पण और इसके बाद बीटीआई मैदान में सार्वजनिक सभा का आयोजन संभावित है. संघ ने अपने अनुशंगिक संगठनों को इस सभा में भाग लेने और मार्गदर्शन प्राप्त करने की सूचना जारी की है.

Next Post

संघ प्रमुख भागवत ने पतौरा में चखें विन्ध्य के देसी व्यंजन, चतुर्वेदी परिवार संग हुई आत्मीय बातचीत

Sat Oct 4 , 2025
सतना। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन राव भागवत ने आज पतौरा प्रवास के दौरान स्थानीय जीवन और संस्कृति का अनुभव किया. दोपहर के समय चतुर्वेदी निवास पहुंचने पर उन्होंने परिवार के सदस्यों से व्यक्तिगत रूप से परिचय प्राप्त किया और विन्ध्य क्षेत्र की पारंपरिक व्यंजनों का स्वाद लिया. […]

You May Like