नागपुर, 04 अक्टूबर (वार्ता) महाराष्ट्र में नागपुर के बड़े होटल व्यवसायी 57 वर्षीय जावेद अख्तर और उनकी पत्नी नादिरा की इटली के टस्कनी में ग्रोसेटो के पास एक सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई। उनके तीन बच्चे आरजू, जेजेल और शिफा गंभीर रूप से घायल हो गए।
होटल व्यवसायी जावेद अख्तर का परिवार 22 सितंबर से फ्रांस और इटली की यूरोप यात्रा पर निकला था। यह परिवार अन्य एशियाई यात्रियों के साथ नौ सीटों वाली एक पर्यटक मिनी बस में यात्रा करते समय इस घातक दुर्घटना का शिकार हो गया।
यह घटना गुरुवार सुबह करीब 09 बजे ऑरेलिया राज्य राजमार्ग पर हुई, जब एक खड़ी वैन को एक ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी जिससे वैन ,मिनी बस में जा घुसी। इस टक्कर में जावेद, नादिरा और बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इटली की मीडिया के अनुसार आरजू की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे सिर में गंभीर चोट आई है। शिफा और जेजेल का फ्लोरेंस और ग्रोसेटो के अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
इटली स्थित भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा ” ग्रोसेटो के पास हुई दुर्घटना में नागपुर के दो भारतीय नागरिकों की दुखद मृत्यु पर दूतावास अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता है।”
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शोक संतप्त परिवार की सहायता के लिए त्वरित कदम उठाए हैं और रोम स्थित भारतीय दूतावास के साथ संपर्क स्थापित कर पार्थिव शरीरों की स्वदेश वापसी में तेजी लाने और घायल बच्चों के लिए चिकित्सा सहायता सुनिश्चित करने का प्रयास किया है।
