अशोकनगर: मुंगावली में विजयादशमी पर्व के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा नगर में भव्य पथ संचलन निकाला गया। संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित इस संचलन में सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक क़दमताल करते हुए नगर की सड़कों पर अनुशासन और उत्साह का परिचय देते नजर आए। यह संचलन सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल से प्रातः 10:30 बजे प्रारंभ हुआ और नगर के विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा।
नगरवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया। संचलन से पूर्व संघ के पदाधिकारियों द्वारा स्वयंसेवकों को बौद्धिक प्रदान किया गया। पूरे कार्यक्रम में प्रशासनिक व्यवस्था के लिए एसडीएम इसरार खान अपनी टीम के साथ मौजूद रहे, वहीं सुरक्षा की दृष्टि से थाना प्रभारी जोगेन्दर सिंह यादव पुलिस बल सहित मुस्तैद रहे शताब्दी वर्ष के इस पथ संचलन ने विजयादशमी पर्व को नगर में एक विशेष और ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान किया।
