गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने मुम्बई इंडियंस को 155 रनों पर रोका

मुम्बई 06 मई (वार्ता) गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग के 56वें मैच में मुम्बई इंडियंस को 155 रन के स्कोर पर रोक दिया।

आज यहां गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मुम्बई इंडियंस की शुरुआत खराब रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों रायन रिकलटन (दो) और रोहित शर्मा (सात) के विकेट 26 के स्कोर तक गवां दिये। इसके बाद विल जैक्स और सूर्यकुमार यादव की जोड़ी ने पारी को संभाला और जूझारू पारी खेलते हुए तीसरे विकेट के लिये 71 जोड़े। 11वें ओवर में साई किशोर ने सूर्यकुमार यादव 24 गेंदों में (35) रन को आउटकर इस साझेदारी को अंत किया। 12वें ओवर में राशिद खान ने विल जैक्स को आउटकर मुम्बई को चौथा झटका दिया। विल जैक्स ने 35 गेंदों में पांच चौके और तीन छक्के लगाते हुए (53) रनों की पारी खेली। इसके बाद मुम्बई के बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते नजर आये। हार्दिक पंड्या (एक), तिलक वर्मा (सात) और नमन धीर (सात) रन बनाकर आउट हुये। कॉर्बिन बॉश 20वें ओवर में रनआउट हुये। कॉर्बिन बॉश ने 22 गेंदों में दो छक्के और एक चौका लगाते हुए (27) रन बनाये। मुम्बई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 155 रन का स्कोर खड़ा किया।

गुजरात टाइटंस की ओर से साई किशोर ने दो विकेट लिये। अरशद खान, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और गेराल्ड कोएत्जी ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

Next Post

प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल की जानकारी पेश करें

Tue May 6 , 2025
जबलपुर। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के न्यायिक सदस्य शिवकुमार सिंग व एक्सपर्ट मेम्बर डॉ. अफरोज अहमद की युगलपीठ ने प्रतिबंधित पटाखों की बिक्री व इस्तेमाल की जानकारी पेश करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए राज्य शासन को तीन सप्ताह की मोहलत दी गई है। नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच जबलपुर के […]

You May Like