भारत परिक्रमा पर निकलीं दो साहसी महिलाएँ, सागर में हुआ भव्य स्वागत

सागर: कार से 1 अक्टूबर को नागपुर से भारत परिक्रमा पर निकलीं एडवेंचरस डॉ. अंशुजा कीमतकर और समाजसेवी श्रीमती लक्ष्मी माथरे का आज दूसरे दिन विजयादशमी पर्व पर सागर आगमन हुआ, जहाँ वैचारिक स्वच्छता अभियान संस्थापक डॉ. वंदना गुप्ता के निवास पर मातृशक्ति ने उनका भव्य स्वागत किया। स्वागत अवसर पर उन्हें ब्रह्मकमल का पौधा भेंट किया गया।
डॉ. वंदना गुप्ता ने उन्हें मां-बहन-बेटी की गालियों से मुक्त समाज निर्माण हेतु चल रहे वैचारिक स्वच्छता अभियान से अवगत कराया। अभियान से प्रभावित होकर दोनों महिलाओं ने संकल्प लिया कि अपनी लगभग 25,000 किमी की भारत परिक्रमा यात्रा के दौरान वे हर स्थान पर इस संदेश का प्रचार-प्रसार करेंगी।अभियान के इस प्रेरक संकल्प और योगदान को देखते हुए डॉ. अंशुजा कीमतकर को डॉ. वंदना गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय ब्रांड एंबेसेडर घोषित किया गया।

Next Post

बलियरी क्षेत्र में ईट से लदा ट्रक पलटा, चालक समेत पांच लोग घायल एक की हालत नाजुक

Fri Oct 3 , 2025
सिंगरौली : कोतवाली थाना बैढ़न अंतर्गत बलियरी वार्ड 39 वृन्दावन चौक (सूरदास चौराहा) के पास आज तड़के ईटा लदा एलपी ट्रक सकरी सड़क होने से जा पलटा, जिसमे 1 चालक, 4 मजदूर घायल है जिसे स्थानियों लोगो की मदद से उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजवाया गया , एक की हालत […]

You May Like