पांच इवेंट्स में कुल 15 भारतीय एक्शन में रहेंगे

काहिरा, (वार्ता) अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आईएसएसएफ) विश्व चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल के पहले प्रतियोगिता दिवस पर, काहिरा (मिस्र) में शनिवार, 8 नवम्बर 2025 को चार स्वर्ण पदकों का फैसला होगा – दो ओलंपिक और दो गैर-ओलंपिक इवेंट्स में। पहले दिन के पांच इवेंट्स में कुल 15 भारतीय निशानेबाज एक्शन में रहेंगे। पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल्स मुख्य आकर्षण रहेंगी, जबकि गैर-ओलंपिक 50 मीटर पिस्टल इवेंट में भी दो स्वर्ण पदकों का वितरण होगा।

कुल 71 सदस्य देशों के 720 निशानेबाज काहिरा के ओलंपिक शूटिंग रेंज में 10 प्रतियोगी दिनों तक भाग लेंगे। यह रेंज अब पिछले कुछ वर्षों से अंतरराष्ट्रीय शूटिंग कैलेंडर का स्थायी हिस्सा बन चुकी है।

विश्व चैंपियनशिप को खिलाड़ी अकसर ‘खेल का शिखर’ कहते हैं, क्योंकि इसमें ओलंपिक की तुलना में कहीं अधिक शीर्ष निशानेबाज हिस्सा लेते हैं। ऐसे में काहिरा 2025 वास्तव में ‘टाइटन्स की भिड़ंत’ साबित होगा, जहां लगभग सभी मौजूदा विश्व और ओलंपिक चैंपियन मैदान में होंगे। भारत ने 17 इवेंट्स में भाग लेने के लिए 40-सदस्यीय मजबूत टीम भेजी है, जिसमें सभी 10 ओलंपिक इवेंट शामिल हैं।

पहले दिन एयर राइफल फाइनल्स रहेंगी केंद्र में

पुरुषों और महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल्स पहले दिन की प्रमुख आकर्षण होंगी। भारत की ओर से रुद्रांक्ष पाटिल, जो वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 10वें स्थान पर हैं, एक बार फिर अपने सबसे बड़े गौरव – 2022 काहिरा विश्व खिताब – के स्थल पर उतरेंगे। महिलाओं का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे और पुरुषों का फाइनल रात 9 बजे शुरू होगा।

पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे अर्जुन बाबूता भी टीम का हिस्सा होंगे, जबकि नए खिलाड़ी विशाल सिंह इस तिकड़ी को पूरा करेंगे। रुद्रांक्ष और अर्जुन दोनों ने इस वर्ष शानदार अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शन किया है। रुद्रांक्ष ने ब्यूनस आयर्स वर्ल्ड कप में व्यक्तिगत स्वर्ण जीता, जबकि अर्जुन ने लीमा में रजत पदक और कई मिक्स्ड टीम पदक जीते हैं।

हालांकि, उन्हें 110 प्रतिभागियों के मजबूत फील्ड में कई दिग्गजों से मुकाबला करना होगा, जिनमें सबसे प्रमुख हैं चीन के 20 वर्षीय शेंग लिहाओ – मौजूदा विश्व रिकॉर्ड धारक और ओलंपिक चैंपियन – जो तीन साल पहले इसी स्थल पर कांस्य से संतुष्ट हुए थे और अब पहली विश्व चैंपियनशिप खिताब की तलाश में हैं।

महिलाओं के मुकाबले में भारत की टीम में दो बार की ओलंपियन एलावेनिल वलारिवन, मेघना सज्जनार और श्रेया अग्रवाल शामिल हैं। यहां 121 निशानेबाजों की विशाल क्वालिफिकेशन फील्ड होगी।

एलावेनिल और मेघना दोनों ने इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीते हैं, लेकिन इस प्रतियोगिता में उन्हें कोरिया की ओलंपिक चैंपियन बान ह्योजिन और चीन की दो उभरती युवा निशानेबाजों – वांग जिफेई और पेंग शिनलू – से कड़ी चुनौती मिलेगी। भारतीय निशानेबाजों को 60 शॉट की क्वालिफिकेशन राउंड में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा ताकि वे फाइनल में पहुंच सकें।

भारतीय टीम पहले से ही समय पर काहिरा पहुंच चुकी है। टीम कोच दीपाली देशपांडे ने बताया, “कई खिलाड़ी यहां अपनी छठी यात्रा पर हैं। हमने यहां आने के बाद जमकर अभ्यास किया है और पिछली बार के घरेलू प्रशिक्षण शिविर ने भी मदद की। खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं से एक अच्छा ब्रेक मिला है और वे पूरी ऊर्जा के साथ वापस आए हैं। मौसम भी अब तक बहुत अनुकूल रहा है।”

अन्य इवेंट्स में भारतीय भागीदारी

पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल में कमलजीत, रविंदर सिंह और योगेश कुमार भारत की ओर से उतरेंगे। वहीं महिलाओं की 50 मीटर पिस्टल में परीशा, प्रियंका पटेल और साक्षी सूर्यवंशी स्वर्ण पदक की तलाश में होंगी।

इसके अलावा, ओलंपियन अनीश भंवाला, आदर्श सिंह और नए खिलाड़ी समीर पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (आरएफपी) इवेंट के पहले क्वालिफिकेशन राउंड में उतरेंगे।

आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल की राह

काहिरा विश्व चैंपियनशिप उन निशानेबाजों के लिए भी अंतिम मौका होगी जो दिसंबर के पहले सप्ताह में दोहा में होने वाले सीजन-एंडिंग आईएसएसएफ वर्ल्ड कप फाइनल्स के लिए क्वालिफाई करना चाहते हैं। अब तक नौ भारतीय निशानेबाज क्वालिफाई कर चुके हैं और विश्व चैंपियनशिप में पदक या शीर्ष प्रदर्शन से यह संख्या दो अंकों में पहुंच सकती है।

 

Next Post

लूट करने वालों को दस-दस साल की सजा

Sat Nov 8 , 2025
जबलपुर: अपर सत्र न्यायाधीश सुमन उइके की अदालत ने रास्ता रोककर रुपये छीनने वाले दो आरोपी गढ़ा निवासी केतन रजक, राजा बेन व दुर्गेश बेन को दोषी करार दिया है।अदालत ने तीनों आरोपियों को दस-दस साल की सजा व पांच-पांच हजार रुपये के अर्थदंड से दंडित किया है।अभियोजन की ओर […]

You May Like