श्रीनगर, 01 अक्टूबर (वार्ता) जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी एवं आतंकवादी नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने बडगाम जिले में बुधवार को प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-हुर्रियत के मुख्यालय को कुर्क किया। इसकी स्थापना अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने की थी जिनकी 2021 में मौत हो गयी थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि हैदरपुरा स्थित रहमताबाद कार्यालय को गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) की धारा 25 के अंतर्गत कुर्क किया गया है। कुर्क की गयी संपत्ति में 1 कनाल 1 मरला भूमि (खसरा संख्या 946, खाता संख्या 306) पर एक तीन मंजिला इमारत शामिल है जिसका उपयोग प्रतिबंधित संगठन के कार्यालय के रूप में किया जा रहा था। यह कार्रवाई यूएपीए के अंतर्गत बडगाम पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर संख्या 08/2024 से जुड़ी हुयी है।
उन्होंने कहा कि एकत्रित साक्ष्यों के आधार पर तथा सक्षम प्राधिकारी से उचित अनुमोदन के बाद कानूनी प्रावधानों के अनुसार संपत्ति को कुर्क किया गया है।
पुलिस ने कहा, “यह कार्रवाई गैरकानूनी एवं विध्वंसक गतिविधियों के खिलाफ जारी जांच में एक महत्वपूर्ण कदम है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये खतरों को बेअसर करने और क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए बडगाम पुलिस के दृढ़ संकल्प को दर्शाती है।”
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने तहरीक-ए-हुर्रियत का मुख्यालय किया कुर्क
