पाकिस्तान के राष्ट्रपति जरदारी अस्पताल में भर्ती

कराची, 02 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की तबीयत खराब होने पर उन्हें मंगलवार शाम एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राष्ट्रपति अपने पैतृक शहर गए हैं। स्थानीय मीडिया ने यह जानकारी दी है।

मीडिया के अनुसार श्री जरदारी अपने पैतृक शहर गये हुए थे और उन्हें बुखार और संक्रमण की शिकायत होने पर डॉक्टरों ने उन्हें आगे की जांच के लिए कराची ले जाने का फैसला किया। डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। उनके परिवार के सदस्य भी अस्पताल में उनसे मिलने गए।

प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने राष्ट्रपति जरदारी के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

Next Post

मंगोलिया में खसरे के मामलों की संख्या बढ़कर 220 हुई

Wed Apr 2 , 2025
उलानबटोर 02 अप्रैल (वार्ता) मंगोलिया में खसरे के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 220 हो गई है। देश के राष्ट्रीय संचारी रोग केंद्र (एनसीसीडी) ने बुधवार को यह जानकारी दी। एनसीसीडी ने एक बयान में कहा कि खसरे के नए संक्रमणों में से अधिकांश स्कूली बच्चों में है जिन्हें खसरे […]

You May Like