जनसुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने शिकायतकर्ताओं की सुनी फरियाद

-वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों को शामिल कर किये आदेशित

 

सीधी । आम जनता की शिकायतों एंव समस्याओ के त्वरित निराकरण हेतु आज मंगलवार दिनॉक 07 जनवरी 2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविन्द्र वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जन सुनवाई की गयी। जन सुनवाई मे शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के शिकायतकर्ता पुलिस कार्यालय में आये थे, अधिकांश शिकायतें घरेलू एवं जमीन सम्बंधी विवाद से सम्बंधित थी।पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त शिकायतकर्ताओं को संबंधित थाना प्रभारियों से वीडियो कांन्फ्रेंसिंग के माध्यम रूबरू कराकर शीघ्र शिकायतों पर वैधानिक कार्यवाही किये जाने हेतु आश्वस्त किया गया तथा जन सुनवाई में प्राप्त समस्त शिकायतों का त्वरित निराकरण समय सीमा मे करने हेतु सम्बंधित थाना प्रभारियों/राजपत्रित अधिकारियों को निर्देर्शित किया गया। जनसुनवाई के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक रीता त्रिपाठी, थाना प्रभारी मझौली उनि दीपक बघेल, थाना प्रभारी कमर्जी उनि पवन सिंह, परिविक्षाधीन सहायक लोक अभियोजक एवं कार्यालयीन स्टॉफ पुलिस सभागार में तथा अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं थाना चौकी प्रभारी वीडियो कॉल के माध्यम से उपस्थित रहे।

Next Post

80 प्लस आयु वर्ग के सबसे अधिक मतदाता रामपुर बघेलान में

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 7/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची के अनुसार सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों […]

You May Like

मनोरंजन