सतना 7/भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण के पश्चात सोमवार को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची के अनुसार सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में 80 वर्ष से अधिक आयु के कुल 25 हजार 642 मतदाता है। जिनमें सर्वाधिक 4639 मतदाता रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 2889 मतदाता सतना विधानसभा क्षेत्र में शामिल है। इसी प्रकार अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में 4110, चित्रकूट में 3840, रैगांव में 3761, नागौद में 3214, मैहर में 3189 मतदाता 80 वर्ष से अधिक आयु के शामिल हैं।
*सर्वाधिक 5075 पीडब्ल्यूडी मतदाता मैहर में*
फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के पश्चात सतना और मैहर जिले की सात विधानसभा क्षेत्रों में कुल 21 हजार 119 पीडब्ल्यूडी मतदाता है। मतदाता सूची के अनुसार सबसे अधिक 5075 पीडब्ल्यूडी मतदाता मैहर विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम 1213 मतदाता सतना विधानसभा क्षेत्र में है। इसी प्रकार नागौद विधानसभा क्षेत्र में 3248, रामपुर बघेलान में 3063, रैगांव में 3003, अमरपाटन 2883 तथा चित्रकूट विधानसभा क्षेत्र में 2634 पीडब्ल्यूडी मतदाता शामिल हैं।