ग्वालियर को नशा मुक्त बनाने दौड़े शहरवासी

जेसी मिल स्कूल मैदान से शुरू हुई मैराथन
ग्वालियर: युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद की 162 वीं जयंती एवं राष्ट्रीय युवा दिवस पर नशा मुक्त ग्वालियर अभियान के तहत पांच किलोमीटर संदेशात्मक मैराथन दौड़ आज रविवार की सुबह जेसी मिल स्कूल खेल मैदान से शुरू हुई। इस दौड़ के माध्यम से नशा मुक्त ग्वालियर बनाने का संदेश दिया गया। विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक अरविन्द सक्सेना थे। अध्यक्षता जिलाधीश रुचिका चौहान ने की। विशेष अतिथि एमेटी विश्वविद्यालय के कुलगुरु राजेश तोमर एवं प्रसिद्ध नेत्ररोग चिकित्सक डॉ. प्रियंवदा भसीन रहीं। मैराथन सुबह 8:30 बजे जे.सी.मिल स्कूल खेल मैदान से प्रारम्भ होकर हजीरा, किलागेट, सेवानगर, फूलबाग चौराहा होते हुए वीरांगना लक्ष्मीबाई समाधि स्थल पर समाप्त हुई।

मैराथन का जगह-जगह समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक संगठनों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मैराथन में क्रमश: सबसे आगे चिकित्सकों का दल एम्बुलेंस में, उसके बाद स्वामी विवेकानन्द का चित्र लगा वाहन, फिर मीडिया बंधुओं का वाहन फिर दिव्यांग बन्धु, मातृशक्ति, धावक उसके बाद आमजन चल रहे थे। मैराथन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए विभिन्न संगठनों की टोलियों की बैठक जेसी मिल स्कूल खेल मैदान पर आयोजित की गई। जिसमें वक्ताओं ने कहा कि यह नशा मुक्त ग्वालियर अभियान केवल 12 जनवरी तक ही सीमित नहीं रहेगा बल्कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और लोगों को नशा छोडऩे के लिए प्रेरित करते रहेंगे।

Next Post

सात आरोपियों के बीच हो रहा था हजारों का जुआ

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दमोह: पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी के निर्देशन में शहर में तीन अलग-अलग करवाई में दमोह पुलिस को सफलता मिली है, बता दें कि एक बड़ा जुआ पकड़ा जिसमे 16 लाख 5000 नगदी के साथ 17 आ और […]

You May Like

मनोरंजन