आधी रात को मुड़वानी डैम पर धराया ट्रैक्टर

खनिज विभाग की टीम ने मुड़वानी डैम पर रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर को दबोचा

सिंगरौली : जयंत के मुड़वानी डैम मार्ग में खनिज विभाग की टीम ने बुधवार एवं गुरूवार की आधी रात को रेत की चोरी कर परिवहन करने जा रहे एक ट्रैक्टर को जप्त कर सुरक्षार्थ जयंत चौकी पुलिस परिसर में खड़ा कराया गया है।कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला एवं एसपी निवेदिता गुप्ता के निर्देशन एवं जिला खनि अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन में बुधवार एवं गुरूवार की आधी को खनिज विभाग में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी श्री कपिल मुनि शुक्ला एवं डॉक्टर विद्याकान्त तिवारी द्वारा अपने विभागीय अमले को लेकर बैढऩ, नवानगर, जयंत, मोरवा, बढऩ, बलियरी क्षेत्र अंतर्गत खनिजो के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की संघन जांच की गई ।

जिसमें बिना नम्बर स्वराज ट्रैक्टर को खनिज रेत का अवैध परिवहन करते हुये मुड़वानी डैम के पास पाये जाने पर जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी जयंत में खड़ा कराया गया । वही वाहन मालिक एवं चालक के विरुद्ध खनिज नियमो के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर दंडात्मक कार्यवाही के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उक्त कार्यवाही में सैनिक गजानंद कुमार एवं दीनबंधु की भूमिका सराहनीय रही ।

Next Post

रेस्टोरेंट एवं होटलों में पहुंच खाद्य सुरक्षा अमला

Fri May 17 , 2024
खाद्य पदार्थों का लिया सेम्पल सिंगरौली: अनुविभागीय अधिकारी सिंगरौली सृजन वर्मा के निर्देशानुसार ग्रीष्मकाल में जनसमान्य के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी, नगर निगम एवं राजस्व विभाग के संयुक्त जांच दल द्वारा विभिन्न रेस्टोरेन्ट की जांच की गई । जिसमें अरोमा ऑफ बिरयानी नवजीवन विहार, जेडी पैलेस […]

You May Like