तीस वर्षों बाद सादगी और परंपरा के साथ निकली बारात

झाबुआ/रायपुरिया। लगभग तीस वर्षों की पहले की परंपरा को आज एक परिवार ने जीवित कर दिया। ग्राम पंचायत काजबी के गांव लालारुंडी के दशरथ निनामा के पुत्र ऋषभ निनामा की बारात बैलगाड़ी में निकली, वह भी पुराने साधन जैसे ढोल, कुंडी, शहनाई के साथ नाचते गाते हुए बाराती निकले। इस बारात को ग्रामवासी बड़ी गौर से देख रहे थे, कहें रहे थे पुराने जमाने की याद दिला दी दुल्हे के पिता दशरथ का कहना था आज हमारे समाज में महगी शादी ब्याह होने लगे है, इस वजह से परिवार कर्ज में डूब जाते है, फिर शादी का कर्ज उतारने के लिए मजबूरन में बाहर मजदूरी करने जाना पड़ता है हमारा इस शादी के साथ एक ही उद्देश्य था कि समाज मेंं एक संदेश पहुंचे कि इस तरह से भी शादी हो सकती है जिससे पैसा भी बचेगा और मजदूरी करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा, हमारी समाज में एक चलन सी हो गई है कि डीजे के साथ लगभग 20 से 25 तुफान गाड़ी बारात में ले जाते है साथ में शराब का भी बहुत खर्चा होता हैं यह सभी फीजुल खर्च है, यह खर्च बचाया जा सकता है। दुल्हे के फुफा लक्ष्मण मुनिया ने बताया कि इस परिवार ने समाज को एक अच्छा संदेश है कि शादीया इस तरह से भी हो सकती है, यही पैसा बाद में दुल्हे, दुल्हन के काम आयेगा, हमारी संस्कृति को बचाना है तो सादगी और परंपरा के आधार पर भी शादियां हो सकती है।

18 झाबुआ-4 व 5- बैलगाडी पर बारात

Next Post

संजय को मिला गठबंधन दलों के संयोजक का दायित्व

Mon Mar 18 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शहर कांग्रेस ने की गठबंधन दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक सतना ।लोक सभा निर्वाचन 2024 में कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा को उम्मीदवार घोषित किया गया है राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा लिए गए […]

You May Like

मनोरंजन