क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा भारत

अहमदाबाद, 11 फरवरी (वार्ता) चैंपियंस ट्राफी की तैयारी के लिहाज से महत्वपूर्ण श्रृखंला में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एक दिवसीय मैच में भारतीय टीम बुधवार को यहां क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

पहले दो मैच जीत कर भारत पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। 19 फरवरी को चैंपियंस ट्राफी शुरु होने से पहले भारत के पास खुद को परखने का यह अंतिम मौका होगा। कप्तान रोहित शर्मा पिछले मैच में शतक जड़ कर अपनी खोई फार्म को वापस पा चुके हैं और अब हर एक की निगाहे रन मशीन विराट कोहली पर होंगी जिनके लय में आने से भारत की चैंपियंस ट्राफी की राहें आसान दिखने लगेंगी।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत को 2023 में खेले गये एक दिवसीय विश्वकप के फाइनल में हार का मुंह देखना पडा था और अब उसका इरादा इस मैच में अंग्रेजों का सफाया कर अपने पुराने जख्म को पूरी तरह भुलाने का होगा।

चैंपियंस ट्राफी में भारत अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा जबकि 23 फरवरी को उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी से पहले कोहली की फॉर्म को लेकर चिंतित होगी। कप्तान रोहित शर्मा ने दूसरे वनडे में 90 गेंद पर 119 रन बनाकर फॉर्म में वापसी की जो भारत के लिए अच्छे संकेत हैं। कोहली अपने इस साथी से प्रेरणा लेकर यहां बड़ी पारी खेलना चाहेंगे।

Next Post

मानसिक रोगी के नाम पर बैंक से 6.19 लाख रुपये का लोन निकाल लिया गया।

Tue Feb 11 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शाजापुर : मामले का खुलासा तब हुआ जब सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की कालापीपल मंडी शाखा से एक मांग पत्र नोटिस रोगी की पत्नी दीपिका मेवाड़ा को प्राप्त हुआ।   दीपिका के अनुसार, उनके पति राकेश मेवाड़ा […]

You May Like

मनोरंजन