मुंबई, (वार्ता) सोनी सब के लोकप्रिय शो ‘वागले की दुनिया नई पीढ़ी, नए किस्से’में राजेश वागले की भूमिका निभा रहे सुमित राघवन ने कहा, ‘वागले की दुनिया’ ने हमेशा दर्शकों को जिंदगी के छोटे-छोटे पलों से जोड़कर रखा है।
‘वागले की दुनिया नई पीढ़ी, नए किस्से’ हमेशा से ही मध्यमवर्गीय परिवारों की रोजमर्रा की जिंदगी की चुनौतियों, खुशियों और भावनाओं को बड़े ही दिलचस्प अंदाज में दर्शाता आया है। पिछले एपिसोड्स में, वागले परिवार ने खुद को एक कठिन स्थिति में पाया जब सखी (चिन्मयी साल्वी) ने कियारा की जगह एक महत्वपूर्ण क्लाइंट को संभालने का जिम्मा उठाया। हालांकि, एक पिता के रूप में राजेश (सुमित राघवन) सखी की सुरक्षा को लेकर चिंतित थे, लेकिन सखी के अपने रास्ते पर चलने के संकल्प ने घर में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया।
सुमित राघवन ने कहा, ‘वागले की दुनिया’ ने हमेशा दर्शकों को जिंदगी के छोटे-छोटे पलों से जोड़कर रखा है। इस हफ्ते की कहानी में रोमांचक ट्विस्ट है, जहां साधारण लोगों की जिंदगी में अलौकिक मोड़ आता है। राजेश के लिए परिवार और सोसाइटी की सुरक्षा सबसे ज्यादा मायने रखती है, लेकिन जब उसे किसी तर्क से परे किसी ताकत का सामना करना पड़ता है, तो यह उसकी हिम्मत और विश्वास की परीक्षा लेता है। यह जानना दिलचस्प होगा कि ये भूत परिवार के लिए खतरनाक है या फिर कहीं ये दोस्ताना भूत तो नहीं है।
‘वागले की दुनिया नई पीढ़ी, नए किस्से’, सोमवार से शनिवार, रात 9 बजे, सिर्फ सोनी सब पर प्रसारित होता है।