अल अमीरात, (वार्ता) आयुष बदोनी (51) की आतिशी अर्धशतकीय और कप्तान तिलक वर्मा (नाबाद 36) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ए ने बुधवार को इमर्जिंग एशिया कप के 12वें मुकाबले ओमान को 28 गेंदों शेष रहते छह विकेट से हरा दिया है।
ओमान के 140 रनों के स्कोर के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी भारत ए की अच्छी नहीं रही और उसने सलामी बल्लेबाज अनुज रावत (8) का विकेट गवां दिया। उसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने पारी को संभालने का प्रयास किया। इसी दौरान पांचवें ओवर में सोनावले ने अभिषेक शर्मा को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अभिषेक ने 15 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाते हुए (34) रनों की आतिशी पारी खेली।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये आयुष बढोनी ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में छह चौके और दो छक्के लगाते हुए (51) रन बनाये। तलिक वर्मा (नाबाद 36) और रमन दीप (13) रन बनाकर नाबाद रहे। भारत ए ने 15.2 ओवर में चार विकेट पर 146 रन बनाकर छह विकेट से मुकाबला जीत लिया।
ओमान की ओर से जय ओड़ेद्रा, करण सोनवले,सुफ़यान महमूद और आमिर कलीम ने एक-एक बल्लेबाज काे आउट किया।
इससे पहले ओमान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी ओमान की शुरुआ अच्छी नहीं रही और उसने तीसरे ओवर में आमिर कलीम (13) का विकेट गवां दिया। अगले ओवर में कप्तान जतिंदर सिंह (17) को निशांत सिंधु ने बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। करण सोनवले (एक) रन बनाकर आउट हुये। इसके बार वसीम अली और मोहम्मद नसीम ने पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच 47 रनों की साझेदारी हुई। 15वें ओवर में साई किशोर ने वसीम अली (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा। मोहम्मद नदीम ने 49 गेंदों में (41) रन बनाये। हम्माद मिर्जा (28) और संदीप गौड पांच रन बनाकर नाबाद रहे। ओमान ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट पर 140 का स्कोर खड़ा किया।
भारत ए की ओर से आकिब खान,रसिख सलाम,निशांत सिंधु,रमनदीप सिंह और साई किशोर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।