जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत चंडालभाटा में सोमवार शाम एक मकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चंद ही पलों में गृहस्थी धू धू कर जलने लगी। घटना की सूचना तत्काल नगर निगम दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया लेकिन जब तक पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी।
जानकारी के मुताबिक चंडालभाटा में राजेश चौधरी रहते है जिनके मकान में सोमवार शाम भीषण आग लग गई। आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की दो गाडियां मौके पर पहुंच गई और 1 घंटे 50 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन जब तक गृहस्थी जलकर खाक हो चुकी थी।
