निगरानी बदमाश ने महिला के गले से लूटी चैन 

पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को दबोचा

तलाशी लेने पर बरामद हुई सोने की चैन

भोपाल, 2 फरवरी. कोलार इलाके में घर के पास टहल रही एक बुजुर्ग महिला के गले से बदमाश ने सवा लाख रुपये कीमत की सोने की चैन खींच ली और भाग निकला. महिला के शोर मचाने पर डायल 100 के जवानों ने तत्काल ही इलाके की घेराबंदी कर बदमाश को दबोच लिया. पकड़ा गया आरोपी पिपलानी इलाके का निगरानी बदमाश है. उसके खिलाफ न्यायालय से चार स्थाई वारंट भी जारी थी. पुलिस आरोपी से संपत्ति संबंधी अन्य अपराधों को लेकर पूछताछ कर रही है. थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि कमलेश कुमारी पत्नी श्याम प्रकाश (66) दानिश कुंज सेक्टर-1, कोलार रोड पर रहती हैं. शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे वह अपनी पड़ोसन के साथ कालोनी की रोड पर पैदल टहल रही थी. इसी दौरान छोटे कद का एक लड़का उनके पास पहुंचा और गले से सोने की चैन खींचकर भागा. महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने डायल 100 को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर लोगों की मदद से उक्त युवक को दबोच लिया. तलाशी लेने पर कमलेश के गले से छीनी गई चैन बरामद हुई, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बबलू उर्फ पंकज सरकार पुत्र उत्तम सरकार (22) निवासी गुप्ता कालोनी, आनंद नगर थाना पिपलानी बताया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पहले से दर्ज हैं 21 अपराध आरोपी बबलू उर्फ पंकज सरकार पिपलानी थाने का निगरानीशुदा बदमाश है. उसके खिलाफ पिपलानी के अलावा कोलार में भी चोरी, नकबजनी, लूट और अवैध मादक पदार्थ समेत कुल 21 अपराध पहले से दर्ज हैं. आरोपी के खिलाफ न्यायालय द्वारा 4 स्थाई वारंट भी जारी किए गए थे. पुलिस ने इन वारंटों में भी उसकी गिरफ्तारी कर ली है. उसे गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी संजय सोनी के साथ ही एसआई मनोज यादव, हेड कांस्टेबल अहमद खान, शैलेन्द्र आनंद, अनुरोध सिंह राजपूत और महिला आरक्षक अनिता रावत की सराहनीय भूमिका रही है.

Next Post

महाकुंभ मेले के यात्रियों के लिए रीवा-प्रयागराज मार्ग में की गयी है समुचित व्यवस्थायें

Sun Feb 2 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 2 फरवरी, प्रयागराज में महाकुंभ मेला लगातार जारी है. महाकुंभ में तीन फरवरी बसंत पंचमी को विशेष पर्व स्नान तथा अमृत स्नान होगा. इसी तरह माघ पूर्णिमा 12 फरवरी एवं महाशिवरात्रि 26 फरवरी को […]

You May Like

मनोरंजन