प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में खेल के क्षेत्र में हुई है नई क्रांति

रीवा।मऊगंज जिले के हनुमान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण से रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा, विधायक प्रदीप पटेल के द्वारा सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ किया. मऊगंज विधानसभा के पांचो मंडलों में खेल महोत्सव का प्रारंभ किया गया. उद्घाटन अवसर पर रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि जहां खेल होते हैं वहां समाज सही दिशा में आगे बढ़ता है. खेल महोत्सव एक बहुत ही सुन्दर आयोजन है युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने के लिए. उन्होंने कहा कि जहां खेल है वहां जीवन है, जहां खेल है वहां खुशहाली है, जहां खेल है वहां आनंद है. उन्होंने बताया कि मुझे यह जानकार अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि खेलों के लिए पंजीयन कराने वाले युवाओं में मऊगंज अंचल के हजार युवाओं ने इन खेलों के लिए पंजीयन कराया है. पंजीयन का यह आंकड़ा उत्साह बढ़ाने वाला है और खेलों के प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भावना का प्रकटीकरण भी है. उन्होंने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि सांसद खेल महोत्सव, सेवा पखवाड़ा का भाग बन रहा है.

सांसद खेल महोत्सव के अवसर परविधायक प्रदीप पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के लोगों से आह्वान किया है कि तेल घटाइये और खेल बढ़ाइए, ताकि स्वस्थ रह सकें. नुकसान दायक खाद्य पदार्थों को छोड़ें, लेकिन दूध, घी, दही जरूरत खाएं जिनकी प्राचीन समय से हमारे देश में बहुलता रही है. उन्होंने कहा कि खेलों का सनातन संस्कृति में महत्वपूर्ण स्थान रहा है.

शाहपुर मंडल का खेल महोत्सव गौरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किया गया. जिसमें कबड्डी वालीबाल कुश्ती गिप्पी में बड़ी संख्या में युवाओं ने भाग लिया और खेल में सहभागी हुए. इस अवसर पर सांसद जनार्दन मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मऊगंज जिले के युवा खेलों की हर विधा में आगे बढ़ रहे है. हमारे प्रदेश केहर खेल में खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. एशियाड हो, कॉमनवेल्थ हो या राष्ट्रीय खेल, हर प्रतियोगिता में प्रदेश के खिलाड़ी शामिल होते हैं. खिलाड़ी अपने प्रदर्शन को निखार सकें, इसके लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. रीवा सांसद ने सांसद खेल महोत्सव और आने वाले दशहरा पर्व के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर गांव से चैंपियन बनें और हर घर से खिलाड़ी निकलें, यही मेरी शुभकामनाएं हैं. मऊगंज जिले के युवाओं ने जिस उत्साह से खेलों में भाग लिया हुआ बहुत ही सराहनीय हैँ खेल महोत्सव में सहयोग करने के लिए सभी लोगों का उन्होंने धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर पर श्रीमती संतोष सिंह सिसोदिया वंश गोपाल तिवारीविपिन मिश्रा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह मुरलीधर द्विवेदी सहित जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए.

Next Post

35 वर्षों में पहली बार राज्य स्तरीय लता मंगेशकर अलंकरण, सागर को प्रथम स्थान

Tue Sep 30 , 2025
सागर। 27 सितंबर को इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय लता मंगेशकर प्रतियोगिता में डॉक्टर हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के छात्र हिमांश खरारे को सुगम गायन में सागर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें स्व.के.जी श्रीवास्तव की ग़ज़ल प्रस्तुत की। हिमांश सहित सागर संभाग से […]

You May Like