कूनो नेशनल पार्क में कल से चीता सफारी की शुरुआत, पर्यटक चीतों का रोमांच देख सकेंगे

ग्वालियर: कूनो नेशनल पार्क में एक अक्टूबर से पर्यटक चीतों का रोमांच देख सकेंगे। कल से नेशनल पार्क में चीता सफारी की शुरुआत हो जाएगी। कूनो पार्क में बाड़ों के अतिरिक्त खुले जंगल में 16 चीते विचरण कर रहे हैं। कूनो और मंदसौर जिले के गांधीसागर अभयारण्य में कुल 27 चीते हैं। जिनमें भारत में जन्मे शावक भी शामिल हैं। बता दें कि चीता पुनर्वास परियोजना के तहत 17 सितंबर 2022 को अपने जन्म दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नामीबिया से लाए गए.

आठ चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ा था। इसके बाद फरवरी 2023 में 12 चीते दक्षिण अफ्रीका से लाकर यहां छोड़े गए थे।पर्यटन विभाग पार्क खुलने के बाद यहां कूनो रिट्रीट के आयोजन की भी तैयारी कर रहा है, जिसमें पर्यटकों के लिए रहने व खान-पान सहित कई अतिरिक्त सुविधाएं होंगी। एक अक्टूबर से पर्यटक यहां पहुंचेंगे, इसलिए वन विभाग की ओर से कूनो नेशनल पार्क की वेबसाइट पर भी कूनो सफारी को हाइलाइट किया गया है। हेल्पडेस्क भी बनाई गई है, जिस पर चीतों को लेकर पर्यटकों की जिज्ञासा आ रही है।

Next Post

100 किलोमीटर की स्पीड में ट्रायल पर रामपुर नैकिन स्टेशन पहुंची रेल, स्वागत उमड़ी भीड़

Tue Sep 30 , 2025
सीधी : ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के दूसरे चरण से संबद्ध रीवा-सिंगरौली नवीन रेल लाईन का कार्य जहां तेजी के साथ चल रहा है वहीं सीधी जिले के बघवार स्टेशन के पश्चात आज रामपुर नैकिन स्टेशन पर 100 किलोमीटर की स्पीड के साथ रेल ट्रायल पर पहुंची। रेल के आज ट्रायल […]

You May Like