रोजगार मेले में 237 विद्यार्थियों का हुआ चयन

सागर। जिला मुख्यालय पर स्थित एडिना कॉलेज में रोजगार मेले का आयोजन किया गया, जिसमें 800 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर 237 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में किया गया। चयन प्रक्रिया के उपरांत विद्यार्थियों को तुरंत ऑफर लेटर प्रदान किए गए। जिसमें कंपनी द्वारा 15,500/- से 32,200/- प्रति महीना सैलरी एवं ट्रांसपोर्ट, खाने की सुविधा दी गई। इस मेले में नॉन-टेक्निकल स्ट्रीम के विद्यार्थियों को 22 मई 2025 से एवं इंजीनियरिंग विद्यार्थियों को 25 जून 2025 से कंपनी जॉइन करने के लिए कहा गया है।

रोजगार मेले में मध्यप्रदेश, गुजरात सहित विभिन्न राज्यों की प्रतिष्ठित कंपनियाँ शामिल हुईं।। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. सुनील कुमार जैन एवं चेयरमैन राजेश जैन ने कहा कि “एडिना कॉलेज न केवल अपने विद्यार्थियों बल्कि पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र के युवाओं के भविष्य को उज्ज्वल बनाने हेतु सतत प्रयासरत है। एमडी रोहित जैन एवं सुयश जैन ने कहा कि, “हमारा उद्देश्य बुंदेलखंड के हर कोने के विद्यार्थी को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है, ताकि वे भविष्य में अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन करे।

Next Post

द. कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून ने राष्ट्रपति चुनाव से पहले छोड़ी पार्टी

Sat May 17 , 2025
सोल, 17 मई (वार्ता) दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति यून सुक-योल ने शनिवार को घोषणा की कि वह आगामी तीन जून को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कंजरवेटिव पार्टी ‘पीपुल पावर पार्टी’ (पीपीपी) से इस्तीफा दे रहे हैं। श्री योल ने पत्रकारों से कहा,“मैं आज पीपुल पावर पार्टी छोड़ […]

You May Like