इंदौर: नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव ने नवनिर्मित नायता मुंडला बस स्टैंड का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को परिसर में अतिक्रमण रोकने, अवैध पोस्टर-होर्डिंग हटाने और डिजिटल ब्रांडिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
बस स्टैंड का शौचालय एयरपोर्ट जैसा आकर्षक बनाने तथा इलेक्ट्रिक बस चार्जिंग की सुविधा स्थापित करने के आदेश भी दिए. आयुक्त ने तालाब क्षेत्र की सफाई, पौधारोपण और बेंच लगाने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
