100 किलोमीटर की स्पीड में ट्रायल पर रामपुर नैकिन स्टेशन पहुंची रेल, स्वागत उमड़ी भीड़

सीधी : ललितपुर-सिंगरौली रेल लाईन के दूसरे चरण से संबद्ध रीवा-सिंगरौली नवीन रेल लाईन का कार्य जहां तेजी के साथ चल रहा है वहीं सीधी जिले के बघवार स्टेशन के पश्चात आज रामपुर नैकिन स्टेशन पर 100 किलोमीटर की स्पीड के साथ रेल ट्रायल पर पहुंची। रेल के आज ट्रायल पर आने की सूचना पूर्व से होने के कारण काफी संख्या में लोग रेल का स्वागत करने के लिए मौजूद थे। रामपुर नैकिन रेलवे स्टेशन पर रेल के पहुंचते ही लोगों के चेहरे में खुशी दौड़ गई।

इस मौके पर सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह पल रामपुर नैकिन ही नहीं समूचे जिले के लिए ऐतिहासिक है। दशकों से लोग रेल पहुंचने का इंतजार कर रहे थे। अब वह घड़ी आ चुकी है कि जब सीधी का यह इलाका रेल नेटवर्क से जुडऩे वाला है। सांसद ने कहा कि रेलवे विभाग ने जिस तरह से कार्य को गति दी है उसके लिए ग्रामीण जनता आभार व्यक्त कर रही है।

वहीं रेलवे विभाग के अभियंता सिद्धार्थ पटेल ने जानकारी दी कि रामपुर नैकिन का रेलवे तक कार्य पूर्ण होने के बाद पहले भी धीमी गति से इंजन के आने की टेस्टिंग हो चुकी थी लेकिन इस बार अंतिम टेस्ट में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इंजन को चलाया गया। जिसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना था कि ट्रैक पूरी तरह सुरक्षित है और किसी भी तकनीकी गड़बड़ी को पहले ही दूर किया जा सके। रामपुर नैकिन स्टेशन तक रेल आने का ट्रायल पूरी तरह सफल रहा।
1713 करोड़ का बजट फिर स्वीकृत
ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन को लेकर फिर बड़ा बजट स्वीकृत हुआ है। जिससे रेल का काम तेजी से चलता रहे। लंबे इंतजार के बाद ललितपुर, सतना, रीवा, सिंगरौली रेल प्रोजेक्ट को इस बार केंद्र से 1713 करोड़ का बूस्ट मिला है। बजट काफी आने के बाद अब काम में और तेजी आएगी। सांसद डॉ. राजेश मिश्रा के अथक प्रयास से जिले की जनता को रेल की सौगात मिलने की ज्यादा उम्मीद दिख रही है। अब तक रामपुर नैकिन तक ट्रेन का ट्रायल हो चुका है। जानकारी के अनुसार 8914 करोड़ का पूरा प्रोजेक्ट था जिसमें वित्त वर्ष 2022-23 और 2023-24 में इस परियोजना के लिए करीब 7000 करोड़ रुपए सालाना आवंटित किया जा चुका है।
जिले में जल्द रेल का सपना होगा साकार
संसदीय क्षेत्र सीधी के सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने कहा कि आज रामपुर नैकिन तक रेल ट्रेन का ट्रायल सफल रहा है। बहुत ही बड़ी खुशखबरी है। जो कि रामपुर नैकिन तक ट्रेन पहुंच चुकी है। उन्होने कहा कि दो माह के अंदर चुरहट तक ट्रैक का काम पूरा हो जाएगा। इसके साथ ही आगामी चार माह के अंदर सीधी जिला मुख्यालय में ट्रैक का पूरा काम हो जाएगा। इसके लिए सोन नदी में ब्रिज का काम लगभग पूरा हो चुका है।

सिर्फ एक स्पान (पावा) का काम बचा है वह भी जल्द हो जाएगा। वहीं जिला मुख्यालय में रेलवे स्टेशन बनने का काम जोरों पर चल रहा है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के कुशल मार्गदर्शन में ललितपुर- सिंगरौली रेल लाइन का सपना साकार हो रहा है। जल्द ही सीधी तक रेल पहुंचेगी। जिससे जनता को इसका लाभ मिलेगा

Next Post

मुरार रामलीला मैदान के लिए सभापति तोमर देंगे 15 लाख

Tue Sep 30 , 2025
ग्वालियर: मुरार रामलीला मैदान में 2 अक्टूबर से आयोजित होने वाली रामलीला का भूमिपूजन निगम सभापति मनोज सिंह तोमर ने किया। विदित हो कि मुरार में रामलीला का आयोजन पिछले 115 वर्षों से लगातार होता आ रहा है। विगत वर्ष सभापति मनोज तोमर ने अपनी निधि से 5 लाख दिए […]

You May Like