विधायक ने लाल पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया

बीजापुर (वार्ता) छत्तीसगढ़ में बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी ने लाल पानी की समस्या को लेकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन देकर समस्याओं को दूर करने की मांग की है।

उन्होंन इसके लिए दो दिनों तक पदयात्रा की है। उनके साथ इस यात्रा में बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए थे। पदयात्रा के बाद एक ज्ञापन जिला प्रशासन के अधिकारियों को दिया गया है।

श्री मंडावी के मुताबिक राष्ट्रीय खनिज विकास निगम, बचेली दंतेवाड़ा, (एनएमडीसी) संयंत्र के निचले हिस्से में बसे 45 गांव के लोग सालों से लाल पानी की समस्या से परेशान हैं। इलाके के लोगों को पीने का साफ पानी मयस्सर नहीं है। लाल पानी के कारण जानवरों की आकस्मिक मौतें यहां की आम समस्या है। जहरीले पानी के कारण फसलों का उत्पादन नहीं के बराबर होता है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक ग्राम हिरोली में कम से कम एक अस्पताल होना चाहिए। लेकिन संयंत्र की स्थापना के सालों बाद भी ग्राम हिरोली में एक अदद अस्पताल नहीं है। स्थानीय लोगों के मुताबिक संयंत्र में स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलना चाहिए।

विधायक और आम लोगों से जिला प्रशासन के अधिकारी ने ज्ञापन लिया है तथा उचित माध्यम के जरिए कलेक्टर और राज्य शासन को सूचना भेज दी जाएगी की बात कही गई है।

Next Post

तड़प रहा था हार्ट मरीज, डॉक्टर ने इलाज करने से मना कर अधिवक्ता बेटे को पीटा

Sat Sep 20 , 2025
जबलपुर: गोहलपुर थाना अंतर्गत दमोहनाका स्थित मेट्रो अस्पताल में हार्ट मरीज इलाज के लिए तड़प रहा था और डॉक्टर ने इलाज करने से सिर्फ इसलिए मना कर दिया कि मरीज का अधिवक्ता बेटा पहले पिता को इलाज के लिए जबलपुर अस्पताल ले गया था। जब मरीज के बेटे ने इलाज […]

You May Like