इंदौर:लगातार फरार चल रहे वारंटियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम में बड़ी सफलता मिली. महू पुलिस ने तीन साल से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया. आरोपी पर दो हजार का इनाम घोषित था.पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना महू का स्थाई वारंटी कन्हैया यादव पिता नथूलाल, निवासी तांगाखाना, महू छिपा हुआ है.
वर्ष 2020 के अपराध के मामले में तीन साल से फरार चल रहा था. पुलिस टीम ने दबिश देकर कन्हैया यादव को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे उप जेल महू भेजा. पुलिस अधीक्षक यांगचेन भूटिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी के निर्देशन में जिले में फरार व वारंटियों की धरपकड़ के लिए लगातार काम्बिंग गश्त चल रही है. इसी कड़ी में एसडीओपी महू ललितसिंह सिकरवार के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल शर्मा ने टीम गठित कर दबिश दी. एसपी ने बताया कि पुलिस ने बताया कि फरार व वारंटियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
