चीन को हराकर इटली बिली जीन किंग कप के समीफाइनल में

शेन्जेन, 17 सितंबर (वार्ता) गत विजेता इटली ने चीन को 2-0 से हराकर बिली जीन किंग कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी इटली की जैस्मीन पाओलिनी ने वापसी करते हुए चीन की वांग शिन्यू को 4-6, 7-6 (4), 6-4 से हराकर मंगलवार रात तक चले मैराथन मुकाबले में इटली की जीत पक्की की।
तीसरे सेट में वांग 4-2 से आगे थीं, लेकिन पाओलिनी ने लगातार चार गेम जीतकर जीत सुनिश्चित कर ली।
इससे पहले हुए एक मैच में एलिसाबेटा कोकियारेटो ने युआन यू को 2 घंटे 52 मिनट में 4-6, 7-5, 7-5 से हराया था। युआन ने तीसरे सेट में 5-2 की बढ़त बनाए रखी, जिसके बाद कोकियारेटो ने लगातार पांच गेम जीते।
मैच के बाद कोकियारेटो ने कहा, “निश्चित रूप से, यह एक कठिन मैच था। मुझे अपना खेल खेलना होगा, यह सोचना होगा कि उसके खिलाफ रणनीति कैसे अपनाई जाए। मैंने ऐसा करने की कोशिश की और मुझे लगता है कि यह कारगर रहा।”

Next Post

स्मृति मंधाना का शतक, भारत का 292 का चुनौतीपूर्ण स्कोर

Wed Sep 17 , 2025
न्यू चंड़ीगढ़ 17 सितंबर (वार्ता) स्मृति मंधाना (117) की शानदार शतकीय और दीप्ति शर्मा (40) की जूझारू पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने बुधवार को दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 293 रनों का लक्ष्य दिया। आज यहां ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले […]

You May Like