हुरुन-बार्कलेज की लिस्ट में अंबानी परिवार लगातार दूसरी बार शीर्ष पर, बिरला दूसरे और जिंदल परिवार तीसरे नंबर पर।
मुंबई, 13 अगस्त : भारत के सबसे अमीर कारोबारी परिवार की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी ने लगातार दूसरे साल भी टॉप पर अपना दबदबा बनाए रखा है। हुरुन-बार्कलेज द्वारा जारी 2025 की ‘मोस्ट वैल्यूएबल फैमिली बिजनेस’ की लिस्ट के अनुसार, अंबानी परिवार की कुल संपत्ति ₹28.2 लाख करोड़ से अधिक हो गई है, जो कि अदानी परिवार की संपत्ति से दोगुनी है।
इस लिस्ट में कुमार मंगलम बिरला परिवार ₹6.5 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ दूसरे नंबर पर रहा, जबकि जिंदल परिवार ₹5.7 लाख करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर आ गया है। गौतम अदानी का परिवार ₹14.01 लाख करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे मूल्यवान ‘फर्स्ट-जनरेशन’ बिजनेस परिवार है। इस लिस्ट में टॉप-10 में शामिल अन्य प्रमुख परिवारों में महिंद्रा, बजाज, नादर और प्रेमजी परिवार शामिल हैं।

