चेंबर में सोलर फेयर का 35 करोड़ के रिकॉर्ड व्यापार के साथ समापन

ग्वालियर: चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा “गैर पारंपरिक ऊर्जा” को बढ़ावा देने और सौर ऊर्जा के महत्व को व्यापक स्तर पर प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से आयोजित ‘सोलर फेयर – 2025’ का समापन हुआ। 2 दिवसीय इस आयोजन ने ग्वालियर सहित पूरे अंचल में ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा प्रदान की। इस मेगा फेयर में लगभग 13 मेगावाट क्षमता के सोलर पैनल्स का 35 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ। इसके अतिरिक्त लगभग इतनी ही राशि की पूछताछ एवं प्रस्ताव दर्ज किए गए, जो आने वाले समय में सौर ऊर्जा निवेश की अपार संभावनाओं को दर्शाता है।

द्वितीय दिवस पर बड़ी संख्या में व्यापारियों, उद्योगपतियों, अस्पताल एवं शैक्षणिक संस्थानों के संचालकों सहित आम नागरिकों ने फेयर का अवलोकन किया और विभिन्न स्टॉल्स पर पहुँचकर सौर ऊर्जा प्रणालियों की तकनीकी एवं आर्थिक जानकारी प्राप्त की। इस दौरान कई संस्थानों व प्रतिष्ठानों ने सौर ऊर्जा को अपनाने में गहरी रुचि दिखाई।
कार्यक्रम की विशेष उपलब्धि यह रही कि प्रधानमंत्री कुसुम योजना के अंतर्गत ग्वालियर अंचल के व्यवसायियों में उल्लेखनीय उत्साह देखा गया, जिसने इस योजना की प्रभावशीलता को भी प्रमाणित किया।

Next Post

अवैध अग्रेजी शराब के साथ धराया तस्कर

Mon Sep 15 , 2025
भोपाल: एमपीनगर थाना पुलिस ने अवैध शराब तस्कर को देर रात गिरफ्तार किया है. आरोपी तस्कार के पास से मिली अग्रेजी शराब को भी जब्त कर लिया गया है. आरोपी अपनी कार से जब डीबी माल तिराहे पर पहुंचा था. इस दौरान चेकिंग करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार […]

You May Like