
सागर। मध्य प्रदेश के सागर लोकायुक्त पुलिस ने मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी नगर संभाग कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार आवेदक राम कुमार पटे नेहा नगर मकरोनिया ने कार्यालय में लिखित शिकायत की गई एक उपभोक्ता के प्लाट के ऊपर से जा रही 11 kv की लाइन को हटवाने के लिए आवेदक राम कुमार पटेल (ठेकेदार) बनाये गए एस्टीमेट को कार्यपालन अभियंता नगर संभाग से एप्रुव करवाने के एवज मे सहायक अभियंता मिलन परतेती द्वारा उससे डेढ़ लाख रु. की मांग कर रहे है। शिकायत पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त सागर योगेश्वर शर्मा से की गई, जिस पर शिकायत का सत्यापन करवाया गया तो आरोपी मिलन परतेती सहायकअभियंता उक्त कार्य के लिए आवेदक से 1,00,000 रुपये लेने को सहमत हो गया जिसे आज शनिवार को दोपहर मे नगर संभाग कार्यालय मे 1,00,000 रु.रिश्वत लेते रंगे हाथों लोकायुक्त पुलिस द्वारा पकड़ा गया। ट्रैपकर्ता निरीक्षक रोशनी जैन, कमल सिंह उइके तथा लोकायुक्त सागर स्टाफ मौजूद रहे।
