
खंडवा। पुनासा चौकी में एक नाबालिक बालिका का अपहरण और दुष्कृत करने वाले लोकल आरोपी को पकड़ा है। उससे बालिका को भी बरामद किया गया। आरोपी बच्ची को बहलाकर कोल्हापुर महाराष्ट्र ले गया था।
पुलिस ने छानबीन कर इसे कोल्हापुर से पकड़ लाई। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
परिजन व पुलिस खोजते रहे
02. जुलाई 2025 को एक फरियादी ने चौकी पुनासा में रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लडकी बिना बताए घर से कही चली गई है। जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगाकर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना नर्मदानगर मे अपराध क्रमांक 166/25 धारा 137(2) का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।
मोबाइल लोकेशन ने पकड़ाया
संदेही व अपहर्ता की तलाश के दौरान तकनिकी सहायता मैं मोबाइल सबसे ज्यादा कारगर रहा। चौकी प्रभारी पुनासा उनि राजेन्द्र सयदे, सउनि. बृजकिशोर कश्यप प्र.आर. क्र.-428 सत्येन्द्र की टीम गठित कर मोबाइल की लोकेशन पर भेजा गया। उक्त टीम द्वारा ग्राम वडंगे जिला कोल्हापुर महाराष्ट्र से अपह्रता नाबालिक बालिका को आरोपी रोहित पिता प्रेमसिंग अवासे निवासी ग्राम हनुमंतिया के कब्जे से बालिका को बरामद कर दस्तयाब किया गया। बालिका व आरोपी रोहित को लेकर चौकी पुनासा आए। एवं अपह्रता के कथन अनुसार प्रकरण में धारा-87,64 (2)द्व एवं 5 रु/6 पाक्सो एक्ट लागू कर दिया गया।
जेल में रहेगा आरोपी
आरोपी को विशेष न्यायालय खण्डवा के समक्ष पेश किया गया। जहाँ से आरोपी रोहित को विशेष न्यायालय खण्डवा द्वारा जेल वारण्ट प्राप्त होने पर आरोपी रोहित को जिला जेल खण्डवा मे दाखिल किया गया।
