कन्नौद : ग्रीष्मकालीन सीजन के आरंभ में खिवनी अभयारण्य कन्नौद में विगत दिवस बाघ ‘युवराज‘ बीट खिवनी पश्चिम के तालाब में पेड़ की छाया में बैठकर पानी का आनंद लेते दिखाई दिया।
पर्यटक बाघ को पानी में मस्ती करते देख बेहद उत्साहित दिखे और अपने मोबाइल कैमरे में इस दृश्य को कैद किया। पर्यटकों ने यहाँ मोर को नाचते, पंखों को फैलाते हुए एवं हिरणों को चिलचिलाती घूप में पेड़ों की छाया में आराम करते हुए भी देखा।
ग्रीष्म काल में खिवनी अभयारण्य का जल स्तर कम हो जाता है ,इस कारण वन्यजीव, सघन वन क्षेत्र से बाहर निकलकर पानी की तलाश करते है, अभयारण्य में वनक्षेत्र की सीमा अंतर्गत पानी की व्यवस्था हेतु तालाब, सॉसर, चेकडेम इत्यादि का निर्माण कराया गया है ताकि वन्यजीवों को पानी की प्रतिपूर्ति की जा सके. वर्तमान में खिवनी अभयारण्य में 10 बाघ है जो उक्त क्षेत्र में पर्यटन को बढावा दे रहे है.