धर्मांतरण गिरोह का पर्दाफाश, पति-पत्नी समेत 5 गिरफ्तार

सिंगरौली: नवानगर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में पति-पत्नी, बेटा समेत कुल 5 लोग शामिल थे, जो पैसे का लालच देकर युवतियों और महिलाओं का धर्म परिवर्तन कराते थे। पुलिस ने इनमें से 3 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी उड़ीसा, पंजाब और बिहार से आकर एनसीएल की जमीन पर अवैध कब्जा करके रह रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में दो युवक कॉलेज के छात्र बताए जा रहे हैं, जिनके संपर्क में कई छात्राएं आ चुकी थीं। जिले की कई स्थानीय महिलाएं भी धर्म परिवर्तन के मामले में सामने आई हैं। प्रशासन अब अवैध कब्जे पर बने मकानों पर बुलडोजर चलाने की तैयारी कर रहा है।

Next Post

ग्वालियर में रहस्यमयी तेज धमाका: सुबह 10 बजे कई इलाकों में महसूस हुआ तेज कंपन, प्रशासन एलर्ट

Wed Sep 10 , 2025
ग्वालियर: बुधवार सुबह करीब 10 बजे ग्वालियर शहर में अचानक तेज धमाके जैसी आवाज सुनाई दी। इसके साथ ही जमीन में कंपन महसूस किया गया, जिसे कई इलाकों के लोगों ने अनुभव किया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से लोग घरों और दफ्तरों से बाहर निकल आए और दहशत का माहौल […]

You May Like