नयी दिल्ली, 08 सितंबर (वार्ता) निसान मोटर इंडिया ने वस्तु एवं सेवाकर ( जीएसटी) की दरों में कटौती का पूरा लाभ ग्राहकों को देते हुये सोमवार को कीमतों में 1,00,400 रुपये तक की कटौती की घोषणा की।
कंपनी ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 22 सिंतबर या उसके बाद की सभी डिलीवरी पर नयी कीमतें प्रभावी होंगी, हालांकि कम मूल्य पर बुकिंग अभी से शुरू हो गयी है। उसने कहा कि इससे आगामी त्योहारी मौसम में ग्राहकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे न केवल खुदरा मांग बढ़ेगी, बल्कि इससे वाहन उद्योग को नयी ताकत भी मिलेगी।
दरों में बदलाव के बाद नयी निसान मैग्नाइट विसिया एमटी अब छह लाख रुपये से भी कम में उपलब्ध है। इससे देश की सबसे सुरक्षित एवं किफायती बी-एसयूवी के रूप में इसकी स्थिति मजबूत हुई है।
नयी निसान मैग्नाइट एन-कनेक्ट सीवीटी और नयी निसान मैग्नाइट कुरो स्पेशल एडिशन सीवीटी संस्करण की कीमत भी अब 10 लाख रुपये से कम होने का अनुमान है। इससे आकर्षक कीमत पर एडवांस्ड फीचर्स एवं प्रीमियम की चाहत रखने वाले ग्राहकों को बेहतर मूल्य मिलेगा।
इन वैरिएंट के अलावा टॉप एंड वैरिएंट – नयी निसान मैग्नाइट सीवीटी टेक्ना और सीवीटी टेक्ना प्लस की कीमत में भी अब क्रमश: 97,300 रुपये और 1,00,400 रुपये की कमी आयेगी।
नयी निसान मैग्नाइट के लिए सीएनजी रेट्रोफिटमेंट किट भी 3,000 रुपये की अतिरिक्त बचत के साथ अब 71,999 रुपये की ज्यादा आकर्षक कीमत में मिल सकेगी।
निसान मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक सौरभ वत्स ने कहा, “ जीएसटी दरों में कटौती ऑटोमोटिव इंडस्ट्री को सही समय पर मिला प्रोत्साहन है और इससे सीधे ग्राहकों को लाभ होगा। निसान में हम इसका पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमें उम्मीद है कि सरकार के इस कदम से ग्राहकों का उत्साह बढ़ेगा और ऑटोमोटिव सेक्टर में सतत विकास बनाये रखने में मदद मिलेगी।”

