विद्युत पेंशनर्स की रजत जयंती पर वरिष्ठ पेंशनर्स हुए सम्मानित

ग्वालियर। मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर्स ग्वालियर द्वारा रजत जयंती समारोह भव्य वातावरण में आयोजित हुआ। समारोह के प्रथम सत्र का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर डा शोभा सिकरवार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर व मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम किया गया।

समारोह के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि प्रधुम्न सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री द्वारा ऐसे पेंशनर्स जिनकी उम्र 75 वर्ष से अधिक है, उन पेंशनर्स का सम्मान शॉल और स्मृति चिन्ह द्वारा किया गया। लगभग 50 सीनियर पेंशनर को वरिष्ठ पेंशनर्स सम्मान से सम्मानित किया गया। समारोह में विधुत पेंशनर्स की स्मारिका जिसे तरंग नाम दिया गया, का भी विमोचन मुख्य अतिथि प्रधुम्न सिंह एवं अतिथियों द्वारा किया गया । अपने उद्बोधन में ऊर्जा मंत्री ने पेंशनर्स एसोसिएशन के विगत 25 वर्ष के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए पेंशनर्स हित में किये गये प्रयासों की सराहना की।

रजत जयंती समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष एसके जायसवाल ने एवं संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष जेपी नामदेव ने किया। संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष एसके जैसवाल द्वारा विद्युत मंडल पेंशनर्स की विभिन्न लंबित ज्वलंत और प्रमुख समस्याओं को लेकर ज्ञापन ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह को सोंपा गया जिनमें प्रमुख रूप से पेंशन की गारंटी, महंगाई राहत का भुगतान, कैशलेस हेल्थ स्कीम का शीघ्र क्रियान्वयन आदि समस्याओं के शीघ्र निदान करने की मांग की गईं । कार्यवाहक अध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा आभार व्यक्त किया गया ।

ग्वालियर पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों जे पी नामदेव, राजेश शर्मा, आई एम कुर्रेशी, मदनलाल गुप्ता, अनिरुद्ध सेन ,एस के खत्री, एन आर अतरोलिया, एस एल शाक्य, आदि ने उल्लेखनीय कार्य कर रजत जयंती समारोह को सफल बनाने में योगदान दिया ।

Next Post

दानिश मालेवर, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार ने सेंट्रल जोन को संभाला

Fri Sep 5 , 2025
बेंगलुरु 05 सितंबर (वार्ता) दानिश मालेवर (76), शुभम शर्मा (नाबाद 60) और कप्तान रजत पाटीदार (नाबाद 47) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर सेंट्रल जोन ने दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे दिन शुक्रवार को वेस्ट जोन के खिलाफ दिन का खेल समाप्त होने के समय 67 ओवर में […]

You May Like