बुरहानपुर। शहर के नागझिरी पीपलघाट क्षेत्र में गुरुवार दोपहर करीब 1.30 बजे एक बड़ा हादसा हो गया। पाइपलाइन बिछाने के दौरान अचानक एक कच्ची दीवार गिरने से तीन मजदूर मलबे में दब गए। हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गईए दूसरा गंभीर रूप से घायल हैए जबकि तीसरा मजदूर बाल.बाल बच गया। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हडक़ंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और पुलिस व प्रशासन को सूचना दी। मौके पर पहुंची गणपति नाका थाना पुलिस व नगर निगम की टीम ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचायाए जहां एक मजदूर की जान नहीं बचाई जा सकी।
बतादे कि नागझिरी पीपलघाट क्षेत्र में पाइपलाइन डालने के लिए नाली खोदने का काम चल रहा था। खुदाई के दौरान एक पुराने मकान की कमजोर दीवार मजदूरों पर गिर गई। तीन मजदूर मलबे में दब गएए लेकिन एक किसी तरह बाहर निकल आया। दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुएए जिनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई।
बाल.बाल बचे मजदूर अयाज साहब ने बताया हम तीनों मजदूर पाइप डालने के लिए नाली खोद रहे थे,तभी अचानक पास की दीवार गिर गई। मैं किसी तरह बच गयाए लेकिन बाकी दोनों मलबे में दब गए।
क्षेत्र में मचा हडक़ंप, रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू :-हादसे के बाद पूरे इलाके में अफरा.तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर तुरंत मलबा हटाने का काम शुरू किया। गणपति नाका थाना पुलिस और नगर निगम की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। घायलों को निकालकर तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। लेकिन गंभीर रूप से घायल वसीम खान ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जो भी जि़म्मेदार होगा,उस पर कार्रवाई होगी:-अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान ने घटना पर बयान देते हुए कहा जैसे ही हमें सूचना मिली,तत्काल मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कराया गया। दो घायलों को अस्पताल भेजा गया,लेकिन एक मजदूर को नहीं बचाया जा सका। उचित जांच की जाएगी और जो भी जि़म्मेदार होगा, उस पर कार्रवाई होगी।