सीहोर.दहेज लोभी पति और सास द्वारा दहेज की मांग को लेकर दी जा रही प्रताडऩा से तंग आकर विवाहिता ने दोनों के खिलाफ थाना कोतवाली में प्रकरण दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है. जानकारी के अनुसार चाणक्यपुरी निवासी रिचा आर्य ने अपने पति आकाश शर्मा और सास रजनी के खिलाफ थाने में प्रकरण दर्ज करते हुए बताया कि उसने आकाश शर्मा के साथ वर्ष 13 में प्रेम विवाह किया था. विवाह के एक माह तक तो पति व सास का रवैया ठीक रहा, लेकिन बाद में वह उसे छोटी- छोटी बातों पर प्रताडि़त करने लगे. फिर उनके द्वारा विवाहिता रिचा को दहेज न लाने का ताना देकर प्रताडि़त किया जाने लगा. रिचा का कहना है कि दिनों दिन उनकी प्रताडऩा बढऩे लगी. 20 सितंबर 24 को आकाश शर्मा ने उसके साथ मारपीट करते हुए उसे घर से निकाल दिया. इस दौरान पति ने उसके बेटे को अपने पास रख लिया था. रिचा अपने मायके ग्वालियर चली गई. रिचा का कहना था कि वह 13 जून को अपने बेटे से मिलने आई थी तो उसके साथ मारपीट की गई. तंग आकर रिचा ने थाने की शरण ली और पति व सास के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया. पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है.
Next Post
आरोपी मुर्गे की दुकान पर बेच रहा था गांजा
Sun Jun 22 , 2025
भैरूंदा. थाना अन्तर्गत ग्राम निम्नागांव में पुलिस ने मुर्गे की दुकान पर अवैध गांजा बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ३५० ग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी द्वारा मुर्गे की दुकान पर अवैध गांजा […]

You May Like
-
4 months ago
चाकूबाजी में युवक और आरोपी घायल
-
7 months ago
मोदी ने राजनाथ और शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ बैठक की