
माॅस्को, 02 सितम्बर (वार्ता) रूसी रक्षा मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि रूसी सुरक्षा बलों के ‘सेंटर’ समूह के हमले में पिछले 24 घंटे में 385 यूक्रेनी सैनिक मारे गये हैं।
मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इस हमले में यूक्रेनी सशस्त्र बलों को 385 सैनिकों, पांच बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों, चार मोटर वाहनों और तीन तोपों का नुकसान हुआ है।
मंत्रालय ने यह भी कहा कि रूस के जैपद (पश्चिम) ग्रुप के सैनिकों ने 240 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया है तथा वोस्तोक (पूर्व) ग्रुप के साथ लड़ाई में विरोधी पक्ष के 225 सैनिक मारे गये। बयान में कहा गया कि इसके साथ ही रूस के युग (दक्षिण) ग्रुप के सैनिकों ने पिछले दिनों 205 से अधिक यूक्रेनी सैनिकों को मार गिराया।
