विदिशा। डॉ. अंबेडकर राष्ट्रीय अधिवक्ता संघ के सैकड़ों कार्यकर्ता कलेक्टोरेट पहुंचे और डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान एडवोकेट प्रकाशचंद सूर्यवंशी ने कहा कि भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर ने देश का संविधान बनाकर हर वर्ग के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया, लेकिन आज कुछ लोग उन पर अमर्यादित टिप्पणियाँ कर रहे हैं, जो अस्वीकार्य हैं। उन्होंने कहा कि जब तक संबंधित व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती, संघ का विरोध जारी रहेगा।
ज्ञापन के दौरान बड़ी संख्या में अधिवक्ता और संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
