भारत अंडर-23 टीम को इराक के खिलाफ दूसरे मैत्री मैच में हार का सामना करना पड़ा

कुआलालंपुर, (वार्ता) भारत अंडर-23 पुरुष राष्ट्रीय टीम को आज मलेशिया के कुआलालंपुर फुटबॉल स्टेडियम में खेले गए अपने दूसरे मैत्री मैच में इराक के खिलाफ 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

ब्लू कोल्ट्स ने पहले हाफ में प्रभावित किया और ब्रेक तक 1-0 की बढ़त बना ली। हालाँकि, खेल दोबारा शुरू होने के बाद इराक ने जोरदार वापसी की और तीन गोल दागकर मैच का रुख अपने पक्ष में कर लिया।

इराक ने पहला मैत्री मैच 2-1 से जीता था।

परिणामों के बावजूद, इन मैत्री मैचों ने टीम को दोहा में होने वाले एएफसी अंडर-23 एशियाई कप क्वालीफायर की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण अनुभव और तैयारी का अवसर प्रदान किया, जहां उनका सामना 3 सितंबर को बहरीन, 6 सितंबर को मेजबान कतर और 9 सितंबर को ब्रुनेई दारुस्सलाम से होगा।

 

Next Post

ज्वेलर्स दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचा चोर, 6 लाख का ले गया गोल्ड

Fri Aug 29 , 2025
जबलपुर: माढोताल थाना अंतर्गत आकाश विहार रोड में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर पहुंच कर 6 लाख रुपए का गोल्ड लेकर फरार हो गया, वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।पुलिस ने बताया कि अभिषेक सोनी […]

You May Like