बुलौआ पुल कूनो के तेज बहाव में बहा, 20 गांव प्रभावित

शिवपुरी: शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा की छर्च जाने के लिए बना बुलौआ का पुल कूनो के तेज बहाव में बह गया। इस पुल का 15 फुट लंबा और 4 फीट चौड़ा हिस्सा बह गया है, इस पुल के क्षतिग्रस्त से 20 गांव के लोग प्रभावित हुए है।शिवपुरी जिले में पिछले कई दिनो से लगातार बारिश हो रही है। चौमासे की कुल वर्षा का 50 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है और अभी सावन माह का श्रीगणेश भी नहीं हुआ है।

पोहरी का छर्च क्षेत्र इस जिले का सबसे पिछड़ा क्षेत्र कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नही होगी। छर्च क्षेत्र सडक के लिए संघर्ष कर रहा है,वही क्षेत्र में कूनो नदी में उफान आने के कारण इस क्षेत्र का संपर्क टूट गया है। मानसून काल में इस क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारी मानसून के कारण कूनो नदी में उफान आ गया और कूनो ने इस पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया है। कूनो नदी का तेज बहाब पुल का 15 फुट और 4 फीट चौड़ा हिस्सा बहा ले गया है, छर्च जाने के लिए पोहरी की ओर से यह एकमात्र रास्ता है।

Next Post

मोहना के नाले में मिली शिवपुरी के युवक की लाश

Tue Jul 8 , 2025
शिवपुरी: शिवपुरी सिटी कोतवाली स्थित मनियर के बीज गोदाम के पास रहने वाले एक 28 साल के युवक की लाश ग्वालियर जिले के मोहना थाना सीमा मे एक नाले में मिली है, युवक अपने घर से बाइक पर सवार होकर सुबह ग्वालियर की कहकर निकला था। युवक के समय पर […]

You May Like