
*महिलाओं को लेकर दिए बयान को खारिज किया, भिंड एवं दतिया में की वोट चोर गद्दी छोड़ रैलियां*
भिंड/दतिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने हाल ही में वायरल हुए महिलाओं के शराब पीने संबंधी अपने कथित बयान को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने कहा- “मैंने ऐसी कोई बात नहीं कही। मेरी माताएं और बहनें मेरे लिए पूजनीय हैं। उनके पैरों पर सिर रखकर प्रणाम करता हूं। मैं हमेशा उनके हक और अधिकार की लड़ाई लड़ता आया हूं और बिना डरे लड़ता रहूंगा।
भिंड एवं दतिया में कांग्रेस द्वारा आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ सत्याग्रह रैलियों को संबोधित करते हुए पटवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा। बाद में प्रेस से बातचीत में उन्होंने अपने कथित बयान पर सफाई दी एवं ओबीसी आरक्षण पर सरकार को घेरा।
पटवारी ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर सरकार पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा- “8 अगस्त को सरकार ने न्यायालय में ओबीसी आरक्षण को रद्द करने का आवेदन दायर किया था। लेकिन आज उसी आवेदन को सुप्रीम कोर्ट से दूसरा आवेदन लगाकर वापस लिया गया। यह सरकार का दोहरा रवैया उजागर करता है।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने महंगाई और सरकारी योजनाओं को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना में सरकार ने 1800 रुपए देने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। महंगे गैस सिलेंडर और युवाओं को रोजगार न मिलना सरकार की नाकामी है। उन्होंने कहा “विपक्ष में रहते हुए जनता की आवाज उठाना और सरकार को घेरना हमारा पहला कर्तव्य है, जिसे कांग्रेस पूरी मजबूती से निभा रही है।”
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी बुधवार को शिवपुरी से होते हुए दतिया पहुंचे। उनका कार्यक्रम दोपहर 1 बजे का था, लेकिन वे करीब सायं 4:30 बजे यहां पहुंचे। सिविल लाइन रोड स्थित कांग्रेस के नए जिला कार्यालय का उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया। इसके बाद पीतांबरा माता के दर्शन किए और फिर “वोट अधिकार यात्रा” में शामिल होकर किला चौक पहुंचे, जहां “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम को संबोधित किया। रात्रि में पटवारी भिंड पहुंचे एवं यहां भी एक मैरिज गार्डन में वोट चोर गद्दी छोड़ सत्याग्रह रैली को संबोधित किया।
