पुलिस का एक्शन : 5 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

शाजापुर। आगर-मालवा जिले में नशे के कारोबार पर कड़ी नजर रखते हुए कोतवाली पुलिस ने बीती रात बड़ी सफलता हासिल की। मुखबिर की सूचना पर मालीखेड़ी रोड स्थित नाग महाराज मंदिर के पास दबिश देकर पुलिस ने दो तस्करों को धर दबोचा।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अल्फेज उर्फ याटा (20) और आमिर उर्फ चुचु (32), निवासी आगर-मालवा, के रूप में हुई है। तलाशी में उनके पास से 40 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत करीब 5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी इस ड्रग्स की सप्लाई करने वाले थे।

पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शशि उपाध्याय और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है और साफ कहा है कि नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।

 

Next Post

सबलगढ़ एसडीएम पर महिला से अभद्रता का आरोप, मुख्यालय अटैच

Tue Sep 16 , 2025
मुरैना। सबलगढ़ के एसडीएम अरविंद माहौर के खिलाफ एक परिवार ने कलेक्टर अंकित अस्थाना से शिकायत की है। इसके बाद कलेक्टर अंकित अस्थाना ने एसडीएम अरविंद माहौर को मुख्यालय अटैच कर दिया है। उनके स्थान पर मेघा तिवारी को सबलगढ़ की नई एसडीएम नियुक्त किया गया है। परिवार ने आरोप […]

You May Like