नपा ने स्वच्छता के लिए उतारे दो सीवेज टैंकर, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होगा उपयोग

नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने और तेज गति से कार्य करने के लिए अभिनव प्रयास किए जा रहे हैं। नगरीय क्षेत्र के सीवरेज टैंकों को साफ करने के लिए दो सीवेज टैंकर खरीदे हैं। सीवेज टैंकर्स को अतिथियों ने झंडी दिखाकर रवाना किया। उक्त सीवेज टैंकर्स से स्वच्छता में गति आएगी। स्वच्छता उपनिरीक्षक संजय लुटारे ने बताया कि नगरपालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर सफाई अभियान को और बेहतर बनाने के लिए सुविधाएं जुटाई जा रही हैं। नगरपालिका ने दो सीवेज टैंकर खरीदे हैं, जिनका उपयोग शहरी क्षेत्र के लिए किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों को जरूरत होगी वे नगर पालिका में रसीद कटवाकर टैंकर्स का उपयोग कर सकते हैं। लुटारे ने बताया कि विवेकानंद घाट के सौंदर्यीकरण के कार्यक्रम के दौरान सांसद, विधायक और नगरपालिका अध्यक्ष ने सीवेज टैंकर्स को झंडी दिखाकर रवाना किया। नगरीय क्षेत्र में सीवेज टैंकर्स का किराया 1000 हजार रुपए होगा तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के लिए 2500 रुपए निर्धारित किया गया है।

Next Post

अहिल्या माता की जयंती पर मैराथन दौड़, बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

Fri May 30 , 2025
इटारसी। देवी अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी जन्म जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में 29 मई गुरुवार को सुबह 8 बजे गांधी मैदान से जयस्तंभ चौक तक मैराथन दौड़ आयोजित की गई। मैराथन दौड़ अहिल्याबाई होलकर को समर्पित की गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा शहर के विभिन्न खेल संगठन, […]

You May Like