भारत आस्ट्रेलिया आर्थिक सहयोग समझौते की वार्ता का 11 दौर सम्पन्न

नयी दिल्ली, 23 अगस्त (वार्ता) भारत-ऑस्ट्रेलिया व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए) पर 11वें दौर की वार्ता शनिवार को सार्थक रूप से सम्पन्न हुई। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार भारत की मेजबानी में 18-23 अगस्त नई दिल्ली में आयोजित इस वार्ता से द्विपक्षीय व्यापार और आर्थिक साझेदारी को मज़बूत करने के साझा उद्देश्य को और बल मिला।

इस बातचीत में पिछले दौर की बैठकों और दो सत्रों के बीच की बैठकों में हुई प्रगति के आधार पर वस्तुओं, सेवाओं और गतिशीलता, डिजिटल व्यापार, उत्पत्ति के नियम, कानूनी और संस्थागत प्रावधान, पर्यावरण, श्रम और स्त्री पुरुष से जुड़े मुद्दों सहित कई क्षेत्रों को शामिल किया गया।

मंत्रालय ने कहा कि इस बातचीत से बाकी प्रावधानों में सहमति विकसित करने के संबंध में समझ बेहतर हुई।

दोनों पक्षों ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए को आगे बढ़ाने और यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई ताकि इससे दोनों पक्षों को लाभ हो और दोनों के लिए आर्थिक अवसरों का विस्तार हो और इसके संतुलित परिणाम प्राप्त हो।

दोनों पक्ष बातचीत में तेजी बनाए रखने और सहमति के विकास के लिए डिजिटल मंचों के माध्यम से वार्ता जारी रखेंगे।

Next Post

ग्वालियर में रात में तेज बारिश से जनजीवन प्रभावित, नदी नाले फिर उफने

Sat Aug 23 , 2025
ग्वालियर: ग्वालियर में आज शनिवार रात से फिर तेज बारिश शुरू हो गई है। एक घंटे लगातार बारिश से ग्वालियर का माैसम सुहाना हो गया है। बीती रात भी बारिश हुई थी। आज दोपहर बाद आसमान में घने बादल मंडराने लगे और रात होते-होते यह बरस भी गए। मौसम विभाग […]

You May Like