लॉस एंजिल्स में प्रदर्शन के बीच 700 मरीन तैनात किये

लॉस एंजिल्स, 10 जून (वार्ता) अमेरिका की सेना ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की आव्रजन नीतियों के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों के बीच कैलिफोर्निया प्रांत के लॉस एंजिल्स शहर में 700 मरीन (समुद्री सेना) तैनात किये गये हैं।
अमेरिकी उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा, “लॉस एंजिल्स में तैनात मरीन दूसरी बटालियन, सातवीं मरीन, एक मरीन डिवीजन के 700 मरीन तैनात किये गये हैं, जिसका उद्देश्य टास्क फोर्स 51 को पर्याप्त संख्या में बल प्रदान करना है, ताकि संघीय एजेंसी को मदद मिले।”
गौरतलब है कि हिंसा सात जून को तब भड़की जब लॉस एंजिल्स में अमेरिकी आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन (आईसीई) सेवा की ओर से अवैध प्रवासियों के खिलाफ छापेमारी की गयी, जिसके बाद विरोध प्रदर्शन शुरू हो गये। इस दौरान प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पें हुयीं। इसी बीच प्रांत के लिए संघीय फंड में कटौती की रिपोर्ट भी सामने आयीं। विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अगले दिन व्हाइट हाउस ने शहर में दो हजार नेशनल गार्ड सैनिकों की तैनाती का एलान किया।
लॉस एंजिल्स काउंटी के अधिकारियों ने बाद में कहा कि उन्होंने नेशनल गार्ड की तैनाती की मांग नहीं की थी और यह फैसला बिना उनकी सलाह के लिया गया। यह मुद्दा रिपब्लिकन व्हाइट हाउस और प्रांत की डेमोक्रेटिक सरकार के बीच टकराव का कारण बन गया।

Next Post

अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5’ 100 करोड़ के क्लब में हुयी शामिल

Tue Jun 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, 10 जून (वार्ता) बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने भारतीय बाजार में 100 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर ली है। बॉलीवुड फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की सुपरहिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल की पांचवीं […]

You May Like